ओबामा ने सरकारी ऋण सीमा बढ़ाने को कहा - Zee News हिंदी

ओबामा ने सरकारी ऋण सीमा बढ़ाने को कहा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश की संसद से सरकार की वार्षिक ऋण की सीमा में 1200 अरब डालर की वृद्धि करने को कहा है।

 

अमेरिकी प्रशासन को 15,194 अरब डालर तक कर्ज लेने की छूट है। चार जनवरी को उस पर उधार इस सीमा तक पहुंच गया था।

 

संसद को भेजी गयी औपचारिक अधिसूचना में ओबामा ने इस पर मतदान के लिये दोनों सदन को 15 दिन का समय दिया है। अमेरिका प्रतिनिधि सभा की 18 जनवरी को इस पर मतदान करने की योजना है। सदन में रिपब्लिकन का बहुमत है और उनकी इस प्रस्ताव के विरोध में मतदान करने की योजना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 13:02

comments powered by Disqus