`ओबामा-मनमोहन की बैठक होगी आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित`

`ओबामा-मनमोहन की बैठक होगी आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित`

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच इस महीने के अंत में व्हाइट हाउस में होने जा रही बैठक मुख्यत: आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होगी। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका मानना है कि यह यात्रा काफी हद तक आर्थिक मुद्दों और इस बात पर केंद्रित होगी कि आर्थिक वृद्धि के लिए अमेरिका और भारत मिलकर क्या कर सकते हैं।

व्हाइट हाउस में ओबामा से मिलने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 27 सितंबर को एक दिन के वाशिंगटन दौरे का कार्यक्रम है और बैठक से संबंधित बिन्दुओं पर काम चल रहा है। पिछले महीने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के सफल दौरे के प्रति विश्वास व्यक्त किया था।

अमेरिका ने कहा कि ओबामा-मनमोहन की बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता में भारत की भूमिका पर प्रमुखता से चर्चा होगी तथा यह दोनों नेताओं को दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश एवं विकास सहयोग को मजबूत करने की रूपरेखा तय करने का मौका प्रदान करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 13:32

comments powered by Disqus