Last Updated: Thursday, December 1, 2011, 03:45
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से ज्यादा वेतन पाएंगी क्योंकि देश के वेतन ट्रिब्यूनल ने सांसदों की तनख्वाह बढ़ाने का निर्णय किया है।
मीडिया की एक खबर में बताया गया है कि गिलार्ड का कुल वेतन 90,000 अमेरिकी डॉलर से उपर होगा जो अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के वेतन से अधिक होगा ।
‘द कोरियर मेल’ की खबर के मुताबिक एक समीक्षा के बाद स्वतंत्र वेतन ट्रिब्यूनल ने सांसदों का वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे सांसदों के वेतन में जबर्दस्त वृद्धि की संभावना है। यहां तक कि सबसे कनिष्ठ सांसद का भी वेतन 140,000 से बढ़कर 180,000 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि ट्रिब्यूनल ने निर्णय लिया है कि सांसदों का वर्तमान मूल वेतन 140,910 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर कम से कम 180,000 अमेरिकी डॉलर और संभवत: अधिक कर दिया जाय।
वेतन वृद्धि के चलते प्रधानमंत्री गिलार्ड की पगार करीब चार लाख 70 हजार अमेरिकी डॉलर हो जाएगी जो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से अधिक होगी ।
ओबामा की तनख्वाह चार लाख अमेरिकी डॉलर और कैमरन की तनख्वाह दो लाख 21 हजार अमेरिकी डॉलर है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 1, 2011, 09:23