ओबीसी ने ब्याज दरें घटाईं - Zee News हिंदी

ओबीसी ने ब्याज दरें घटाईं



नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के ओरियंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) ने आवास एवं कार ऋण पर ब्याज दरों में 1.5 फीसद तक कटौती की है। इसके अलावा बैंक ने संतोषजनक ट्रैक रिकार्ड वाले मौजूदा ग्राहकों को बैंक से जुड़े रहने के लिए उनकी कार्ड दरों पर 0.25 प्रतिशत ‘विश्वसनीयता लाभ’ देने की भी घोषणा की है। ओबीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एसएल बंसल ने कहा कि हमने न केवल नए ग्राहकों के लिए ब्याज दरें घटाई हैं, बल्कि मौजूदा ग्राहकों को भी इस तरह के ऋण पर रियायत की पेशकश की है।

 

बैंक के प्रति अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने वाले ग्राहकों को दिया जाने वाला लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनका पिछले 24 माह के दौरान ऋण वापसी का रिकार्ड अच्छा है। ऐसे ग्राहक जिनका बैंक बचत खाते में एक साल से एक लाख रुपये का जमा है, भी कर्ज पर कम ब्याज दरों का लाभ पाने के हकदार होंगे। संशोधित दरों के अनुसार, 30 लाख रुपये तक के ऋण पर ब्याज दर 10.50 प्रतिशत या फिर मौजूदा ग्राहकों के लिए आधार दर पर लिया जाएगा। नई दरें आज से ही प्रभावी हो गई हैं। पहले यह दर 10.90 प्रतिशत थी।

 

उन्होंने कहा कि इस संशोधन के बाद मौजूदा ग्राहकों को आवास ऋण प्रति एक लाख रुपये पर 980 रुपये की मासिक किस्त (ईएमआई) पर मिल सकेगा। इसके अलावा बैंक ने ऋण पात्रता मानदंड में भी बदलाव किया है। साथ ही ऋण की अवधि बढ़ाकर 25 साल कर दी है, जो अभी तक 20 साल थी। इससे ऋण लेने वाले ग्राहकों पर बोझ कम हो सकेगा। ओबीसी ने इसके साथ ही वाहन ऋण पर ब्याज दर घटाकर 11.25 प्रतिशत तक के निचले स्तर पर कर दी है। साथ ही वाहन ऋण भुगतान की अधिकतम अवधि को  पांच साल से बढ़ाकर सात वर्ष कर दिया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 22:21

comments powered by Disqus