Last Updated: Monday, June 11, 2012, 14:06
दुबई : भारतीय कंपनी मेटकोर एलायॅज एंड इंडस्ट्रीज ओमान में 8 करोड़ डॉलर के निवेश से ‘फरो क्रोम स्मेलटर’ कारखाना लगाएगी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह तीसरा फेरो क्रोम परियोजना है जो सोहार मुक्त क्षेत्र में लगायी जा रही है। मेटकोर इस परियोजना पर अक्तूबर में काम शुरू करेगी और इसके 18 महीने में पूरी होने की संभावना है।
रिपोर्ट के मुताबिक परियोजना के लिये जमीन पट्टे पर दिये जाने को लेकर पोर्ट सोहार के चेयरमैन शेखर साद बिन मोहम्मद अल मरदौफ अल सादी तथा मेटकोर एलायॅज एंड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक प्रशांत बुरूगू ने समझौते पर दस्तखत किये।
फेरो क्रोम कारखाना 2014 में चालू हो जाने की संभावना है और इससे 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 11, 2012, 14:06