ओलम्पिक ने ब्रिटेन को मंदी से बाहर निकाला

ओलम्पिक ने ब्रिटेन को मंदी से बाहर निकाला

लंदन: ओलम्पिक खेलों के कारण जुलाई-सितम्बर तिमाही में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था नौ महीने से जारी मंदी के दलदल से बाहर निकल गई है। इस अवधि में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में एक फीसदी विकास हुआ, जिसमें ओलम्पिक टिकटों की बिक्री ने 0.2 फीसदी योगदान किया।

ताजा आंकड़े पर वित्त मंत्री जॉर्ज ऑसबोर्न ने कहा कि आंकड़े हालांकि बताते हैं कि हम मंदी से बाहर निकलने की प्रक्रिया में सही रास्ते पर हैं, लेकिन घरेलू और वैश्विक स्तर पर चुनौतियां समाप्त नहीं हुई हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक आलोच्य तिमाही में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में एक फीसदी विकास हुआ, जिसमें ओलम्पिक टिकटों की बिक्री ने 0.2 फीसदी योगदान किया।

सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक होटल और रेस्तरां की गतिविधियां बढ़ी हैं। ब्रिटेन में पिछले नौ महीने से मंदी जारी थी। सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक 2008 की शुरुआत से 2009 के मध्य तक ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 6.4 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी और तब से यह लगभग आधा ही उबर पाया है।

ताजा आंकड़े पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री जॉर्ज ऑसबोर्न ने कहा कि अभी हालांकि काफी दूर जाना है, लेकिन ये आंकड़े बताते हैं कि हम सही रास्ते पर हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिन यूरोजोन के कमजोर आंकड़े बताते हैं कि अभी घरेलू और वैश्विक स्तर पर चुनौतियां बरकरार हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 25, 2012, 23:45

comments powered by Disqus