Last Updated: Monday, August 12, 2013, 19:46
नई दिल्ली : देश का औद्योगिक उत्पादन जून में 2.2 फीसदी कम रहा। यह जानकारी सरकारी आंकड़ों से सोमवार को मिली। गिरावट का मुख्य कारण खनन और विनिर्माण क्षेत्र में भारी गिरावट रही।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय से जारी ताजा आंकड़ों से संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में कारोबारी तेजी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के जरिये जरिए बताया जाने वाला औद्योगिक उत्पादन अप्रैल-जून 2013 तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 1.1 फीसदी कम रहा। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 19:46