Last Updated: Friday, April 12, 2013, 13:33

नई दिल्ली : देश में आर्थिक गतिविधियों में तेज गिरावट का संकेत देते हुए औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर इस साल फरवरी में घटकर 0.6 फीसद पर आ गयी। माह के दौरान बिजली व खनन उत्पादन में कमी हुई तथा विनिर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन भी दयनीय रहा।
साल फरवरी में औद्योगिक वृद्धि 4.3 फीसद और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित जारी आंकडों के मुताबिक अप्रैल-फरवरी 2012-13 के 11 माह के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर मात्र 0.9 फीसद रही जो 2011-12 में इसी अवधि में 3.5 फीसद थी।
संशोधित आंकड़ों के आधार पर जनवरी,13 की औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर पिछले महीने जारी अस्थाई आंकड़े पर आधारित 2.4 फीसद के बराबर ही रही।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 75 फीसद योगदान करने वाले विनिर्माण क्षेत्र ने फरवरी में मात्र 2.2 फीसद की वृद्धि दर्ज की जो 2012 के इसी महीने में 4.1 फीसद थी।
वित्त वर्ष 2012-13 के अप्रैल-फरवरी के 11 महीनों की अवधि में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में वृद्धि मात्र 1 फीसद रही। 2011-12 में इसी दौरान इस क्षेत्र का उत्पादन सालना आधार पर 3.7 फीसद बढा था।
इस साल फरवरी में बिजली उत्पादन 3.2 फीसद घटा जबकि 2012 के इसी माह में आठ फीसद की वृद्धि दर्ज हुई। अप्रैल-फरवरी,2012-13 की अवधि में बिजली उत्पादन चार फीसद बढ़ा जबकि वित्त वर्ष 2011-12 की इसी अवधि में इसमें 8.7 फीसद की वृद्धि हुई थी।
इसी तरह इस बार फरवरी में खनन उत्पादन 8.1 फीसद घटा जबकि 2012 में इसी माह इसमें 2.3 फीसद की वृद्धि हुई थी। पिछले वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में इस क्षेत्र का उत्पादन 2.5 फीसद संकुचित हुआ जबकि इससे पिछले साल की इसी अवधि में खनन क्षेत्र का उत्पादन 2.1 फीसद गिरा था।
विनिर्माण क्षेत्र के कुल 22 औद्योगिक समूहों में से 13 में इस बार फरवरी के दौरान उत्पादन में वृद्धि दर्ज हुई। पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन की वृद्धि दर इस बार फरवरी में 9.5 फीसद रही जो 2012 में इसी महीने 10.5 फीसद थी।
अप्रैल,12 से फरवरी,13 के 11 माह की अवधि में पूंजीगत वस्तुओं का उत्पादन 7.6 फीसद घटा जबकि 2011-12 की इसी अवधि में इसमें 1.8 फीसद की गिरावट दर्ज कीगयी थी।
उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन फरवरी में 0.5 फीसद बढ़ा जबकि पिछले साल के इसी में बढ़ी में उत्पादन में 0.4 फीसद की कमी आई थी।
पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी की अवधि में इस खंड की वृद्धि दर 2.5 फीसद रही जबकि 2011-12 की इसी अवधि में इस क्षेत्र की वृद्धि 4.7 फीसद थी।
टिकाउ उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन में फरवरी के दौरान 2.7 फीसद गिरावट आई जबकि 2012 में इसमें 6.2 फीसद की कमी आई। पिछले वित्त के पहले 11 महीनों में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 2.7 प्रशितर रही जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि की वृद्धि के ही बराबर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 13:28