औद्योगिक उत्पादन में सुस्ती, मई में 1.6% घटा

औद्योगिक उत्पादन में सुस्ती, मई में 1.6% घटा

औद्योगिक उत्पादन में सुस्ती, मई में 1.6% घटानई दिल्ली : औद्योगिक गतिविधियों में सुस्ती बरकरार रहने का संकेत देते हुये मई में औद्योगिक उत्पादन 1.6 प्रतिशत घट गया।

विनिर्माण और खनन क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन के चलते पिछले 11 महीनों के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में यह सबसे बड़ी गिरावट रही है। चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल-मई में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि मामूली 0.1 प्रतिशत रही है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 0.6 प्रतिशत कम रही।

मई में विनिर्माण क्षेत्र में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि एक साल पहले इसमें 2.6 प्रतिशत वृद्धि रही थी। मई में खनन क्षेत्र में 5.7 प्रतिशत गिरावट रही जिसमें एक साल पहले 0.7 प्रतिशत गिरावट रही थी।

पूंजीगत सामानों के क्षेत्र में आलोच्य माह के दौरान 2.7 प्रतिशत गिरावट रही है जबकि एक साल पहले यह गिरावट 8.6 प्रतिशत रही थी।

मई में विद्युत उत्पादन क्षेत्र में हालांकि, 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि पिछले साल इसमें 5.9 प्रतिशत की वृद्धि रही थी।

विनिर्माण क्षेत्र में मई के दौरान कुल मिलाकर 22 उद्योग समूहों में से 11 में सकारात्मक वृद्धि रही। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 19:19

comments powered by Disqus