Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 14:04

नई दिल्ली : खनन और बिजली सभी क्षेत्रों के प्रदर्शन फीका रहने से औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल में दो प्रतिशत रही। यह गत वर्ष इसी माह की तुलना में बेहतर पर इस वर्ष मार्च की तुलना में नरम है।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) औद्योगिक वृद्धि दर इस वर्ष मार्च में संशोधित आंकड़ों के अनुसार 3.4 प्रतिशत थी जबकि पिछले साल अप्रैल में औद्योगिक उत्पान सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत घटा था। पिछले माह घोषित प्राथमिक आंकड़ों में इस बार मार्च की औद्योगिक वृद्धि 2.5 प्रतिशत बतायी गयी थी।
संशोधित आंकड़ों में वित्त वर्ष 2012-13 की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के आंकड़ों को भी संशोधित कर 1.1 प्रतिशत कर दिया गया। प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर यह एक प्रतिशत बताया गया था। वर्ष 2011-12 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत थी।
सूचकांक में 75 प्रतिशत का योगदान करने वाले विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर अप्रैल में 2.8 प्रतिशत रही जबकि पिछले साल इसी महीने इस क्षेत्र का उत्पादन 1.8 प्रतिशत संकुचित हुआ था। बिजली उत्पादन अप्रैल में सिर्फ 0.7 प्रतिशत बढ़ा जबकि पिछले साल के इसी महीने में उत्पादन में 4.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
खनन क्षेत्र का उत्पादन इस साल अप्रैल में तीन प्रतिशत घटा जबकि अप्रैल 2012 में इस क्षेत्र का उत्पादन 2.8 प्रतिशत घटा था। पूंजीगत उत्पादों के उत्पादन में इस साल अप्रैल में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि पिछले साल इसी माह में इस क्षेत्र का उत्पादन 21.5 प्रतिशत घटा था। कुल मिलाकर विनिर्माण क्षेत्र के 22 औद्योगिक समूहों में से 13 में अप्रैल माह में सकारात्मक रख दिखा।
उपभोक्ता उत्पादों के उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल में 2.8 प्रतिशत रही जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 3.7 प्रतिशत थी। टिकाउ उपभोक्ता उत्पादों की उत्पादन वृद्धि अप्रैल में 8.3 प्रतिशत रही जबकि 2012 के इसी माह इसमें 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
गैर-टिकाउ उपभोक्ता उत्पादों की वृद्धि दर अप्रैल में 12.3 प्रतिशत थी जबकि पिछले साल अप्रैल में इस क्षेत्र में 2.3 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। माध्यमिक वर्ग के उत्पादों का उत्पादन अप्रैल में 2.4 प्रतिशत बढ़ा था जबकि पिछले साल के इसी माह में इस क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत थी। प्रथमिक वस्तु उद्योग का उत्पादन मई माह में 1.3 प्रतिशत बढा जबकि अप्रैल 2012 में इस क्षेत्र में यह 1.9 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 14:04