Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 12:11
नई दिल्ली : कंपनियों खासकर गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों के लिए गैर परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) धन जुटाने का पसंदीदा माध्यम बनता जा रहा है। यह संकेत इस बात से मिलता है कि इन कंपनियों ने एनसीडी से 19,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी की है।
एनसीडी कंपनी द्वारा जारी ऋण से जुड़ा बांड होता है जिसे शेयर में नहीं बदला जा सकता और इसके तहत आम तौर पर परिवर्तनीय डिबेंचर के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर की पेशकश की जाती है। कम से कम पांच कंपनियों - पावर फिनांस कॉर्पोरेशन (पीएफसी), आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको), इंडिया इन्फोलाइन फिनांस, जागरण प्रकाशन और थामस कुक ने एनसीडी के जरिए 19,155 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 9, 2012, 12:11