Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 11:53

नई दिल्ली : शेयर बाजार में चालू सप्ताह के दौरान उतार चढ़ाव भरा कारोबार रहने की संभावना है। भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और ओएनजीसी जैसे ब्लूचिप कंपनियों के नतीजे से शेयर विशेष में कारोबारी दिलचस्पी का कारण बनेंगे। इस सप्ताह जिन कंपनियों के नतीजांे की घोषणा की जानी है उनमें सिप्ला, टाटा पावर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज, टाटा स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, कोल इंडिया और एसबीआई शामिल हैं।
सीएनआई रिसर्च के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक किशोर ओस्तवाल ने कहा, बाजार सोमवार को नीचे खुल सकता है क्योंकि अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को नीचे बंद हुए। इसके अलावा शुक्रवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी के बाद बाजार में कुछ तकनीकी सुधार भी हो सकता है। विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशकों की निगाह मंगलवार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर भी होगी। विश्लेषकों ने कहा कि चालू सप्ताह में उतार चढ़ाव के दौर के बीच बाजार का कारोबार सीमित रहने की उम्मीद है।
एडलवेस रिसर्च के निश्चल माहेश्वरी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक की ब्याज दरों में कटौती करते हुए सरकार के सुधार मुहिम को आगे बढ़ाने की विफलता के कारण सकारात्मक गतिविधियों का झटका लगा है। उन्होंने कहा कि इस मोर्चे पर निराशा तथा अन्य सकारात्मक पहलकदमियों की नामौजूदगी को देखते हुए बाजार में नीरस कारोबार होने की उम्मीद है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी ताजा मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को कायम रखा और विभिन्न प्रकार के ऋणों पर बैंकों के लिए पूंजी के अधिक प्रावधान की व्यवस्था लागू कर दी तथा वृद्धि दर के अनुमान को भी कम दिया है। एक विशेषज्ञ ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा नकद आरक्षित अनुपात में चौथाई प्रतिशत की कटौती किये जाने की अपेक्षा की जा रही थी लेकिन नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसला हाल के सरकार के कदमांे को देखते हुए निराशाजनक था।
बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा कि चालू सप्ताह में निफ्टी के लिए निचले स्तर पर 5,625 अंक का स्तर और उपर के लिए 5,725 अंक का स्तर निर्णायक स्तर होगा। उन्होंने कहा कि चालू सप्ताह में कंपनियों के दूसरी तिमाही के कार्यपरिणाम पर लोगों की निगाह रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 11:53