कंपनियों के लिए धन जुटाना मुश्किल हो गया है : सेबी

कंपनियों के लिए धन जुटाना मुश्किल हो गया है : सेबी

कंपनियों के लिए धन जुटाना मुश्किल हो गया है : सेबी  नई दिल्ली : बाजार नियामक सेबी ने कहा कि कंपनियों के लिए पूंजी बाजार से धन जुटाना चुनौतीपूर्ण हो गया है और भारत सहित अन्य एशियाई देशों में आईपीओ खंड बड़ी नरमी के दौर से गुजर रहा है।

सेबी के अध्यक्ष यू के सिन्हा ने कहा कि बाजार के मुश्किल हालात के कारण कंपनियों को अच्छा निवेश मिलने के मामले में चुनौती पेश कर रहा है जबकि प्राथमिक बाजार में नरमी के कारण आईपीओ पूर्व निवेशकों के लिए निकलना मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने यहां उद्यम पूंजी निवेश पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन के दौरान कहा ‘धन जुटाने, बाजार से निकलने और अच्छी कीमत पर निवेश मिलने के मामले में चुनौती पेश आ रही है। भारत और एशिया में प्राथमिक बाजारों में उल्लेखनीय गिरावट हुई है।’ बाजार की कमजोरी के बीच निजी इक्विटी फंड, उद्यम पूंजी इकाइयां और अन्य निवेशक कंपनियों में निवेश करने से बच रहे हैं क्योंकि आंरभिक सार्वजनिक पेशकश के जरिए इन कंपनियों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

आईपीओ बाजार लंबे समय से कठिनाई के दौर से गुजर रहा है और चालू वित्त वर्ष 2013-14 के पहले दो महीने में कुल मिलाकर सिर्फ करीब 928 करोड़ रपए के तीन आईपीओ आए। इससे पहले 2012-13 में 15,000 करोड़ रपए से अधिक राशि के 49 आईपीओ आए जबकि 2011-13 में 12,800 करोड़ रपए के 108 आईपीओ आए।

इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2010-11 में 57,000 करोड़ रपए के 80 आईपीओ पेश हुए थे जबकि 2009-10 में 55,000 करोड़ रपए के 72 आईपीओ आए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 12:20

comments powered by Disqus