कंपनी प्रमुखों में नवीन जिंदल को सर्वाधिक वेतन

कंपनी प्रमुखों में नवीन जिंदल को सर्वाधिक वेतन

कंपनी प्रमुखों में नवीन जिंदल को सर्वाधिक वेतन नई दिल्ली : देश में सूचीबद्ध कंपनियों में सबसे अधिक वेतन पाने वाले कार्यपालक अधिकारियों की सूची में नवीन जिंदल पहले नंबर पर हैं। वित्त वर्ष 2011-12 में जिंदल को 73.42 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला जो पूर्व वर्ष की तुलना में छह करोड़ रुपए अधिक है।

जिंदल, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंधक निदेशक हैं। आलोच्य वित्त वर्ष में सबसे अधिक वेतन के लिहाज से उनके बाद सन टीवी नेटवर्क के कलानिधि व कावेरी मारन (57.01 करोड़ रुपए प्रत्येक), हीरो मोटोकार्प के पवन मुंजाल 34.47 करोड़ रुपए तथा बृजमोहन मुंजाल 34.44 करोड़ रुपए हैं।

इनके वेतन पैकेज में वेतन, भत्ते, लाभ सम्बद्ध प्रोत्साहन अथया कमीशन तथा अन्य लाभ शामिल हैं।

जिंदल लगातार दूसरे साल इस सूची में पहले स्थान पर हैं। सूचीबद्ध कंपनियों की सालाना रपटों का विश्लेषण किया जाए तो आलोच्य वित्त वर्ष में सबसे अधिक वेतन पाने वाले दस कार्यपालक अधिकारियों का वेतन 43 करोड़ (12 प्रतिशत) बढ़कर 387 करोड़ रुपए हो गया।

सबसे अधिक वेतन के लिहाज से मद्रास सीमेंट के पीआर रहेजा छठे स्थान पर हैं। उनके बाद कमश: मारुति सुजुकी के शिंजो नाकानिशि, बीजीआर एनर्जी के बीजी रघुपति, टाटा मोटर्स के पूर्व प्रमुख कार्ल पीटर फोरस्टर, डिवीज लैब्स के मुरली के डिवी हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी इस सूची में 15वें स्थान पर हैं। किसी समय मुकेश देश में किसी कंपनी के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कार्याधिकारी थे, लेकिन आज वह ऐसे शीर्ष दस कार्यपालक अधिकारियों में भी शामिल नहीं हैं।

इस सूची में वह 15 करोड़ रुपए के वेतन भुगतान के साथ 15वें स्थान पर रहे। पिछले चार सालों उनका वेतन नहीं बदला है।

भारतीय एयरटेल के सुनील मित्तल, हिन्डाल्को के डी. भट्टाचार्य, जेएसडब्ल्यू के सज्जन जिंदल, अमारा राजा बैटरी के जयदेव गाला वेतन सूची में मुकेश अंबानी से ऊपर हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 18:37

comments powered by Disqus