कई सुधारों के पारित न होने का क्षोभ है चिदंबरम को

कई सुधारों के पारित न होने का क्षोभ है चिदंबरम को

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज इस बात पर क्षोभ जताया कि सत्ता के अपने दसवें बरस में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार राजनीतिक दलों में आम सहमति के बावजूद कई सुधारात्मक कानूनों को पारित नहीं करा पाई है।

आर पी गोयनका की स्मृति में आयोजित बैठक में चिदंबरम ने कहा, ‘‘हम कानूनों को पारित नहीं करा पाए। संप्रग सरकार के 100वें साल में सिर्फ इसी का मुझे अफसोस है। हमें अधिक वृद्धि हासिल करने के लिए मिलकर काम करना होगा।’’ वित्त मंत्री ने आगे कहा कि कई महत्वपूर्ण आर्थिक मुद्दों पर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा के विचारों में कोई प्रमुख अंतर नहीं रहा है। हालांकि, कुछ क्षेत्रीय दलों का इन मुद्दों पर अपना विचार हो सकता है। पिछले काफी समय से लंबित कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों में बीमा, पेंशन, कंपनी विधेयक, प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक, वस्तु एवं सेवा कर विधेयक, खाद्य विधेयक और भूमि अधिग्रहण विधेयक शामिल हैं। चिदंबरम ने कहा, ‘‘हमारे पास 11वां साल हो सकता है या फिर कह सकते हैं कि मैच का पहला वर्ष। इसमें से कुछ भी हो, पर मुझे लगता है कि महत्वपूर्ण यह है कि हम अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करें।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 23:39

comments powered by Disqus