Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 22:41
नई दिल्ली : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा प्रगणित/प्रकाशित भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 24 अक्टूबर को गिरकर 107.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। पिछले कारोबारी दिवस 22 अक्टूबर को यह 108.50 डॉलर प्रति बैरल थी।
रुपये के संदर्भ में 24 अक्टूबर को कच्चे तेल की कीमत गिरकर 5,743.24 रुपये प्रति बैरल पर आ गई, जबकि 22 अक्टूबर को कच्चे तेल की कीमत 5,823.51 रुपये प्रति बैरल थी। डॉलर के रूप में कच्चे तेल के मूल्यों में गिरावट और रुपए के थोड़े से अधिमूल्यन ने इस गिरावट में योगदान किया। 24 अक्तूबर को रुपया/डॉलर विनिमय दर 53.59 रुपये प्रति डॉलर रही, जबकि 22 अक्टूबर को यह दर 53.67 रुपए प्रति डॉलर थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 22:41