कच्चे तेल की कीमत में फिर तेजी - Zee News हिंदी

कच्चे तेल की कीमत में फिर तेजी

सिंगापुर : यूरोप में ठंड बढ़ने से एशियाई कारोबार में कच्चे तेल की कीमत में आज तेजी दर्ज की गई। न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट लाइट स्वीट क्रूड की कीमत मार्च डिलीवरी के लिए 35 सेंट बढ़कर 97.26 डालर बैरल रही। इसी तरह, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत मार्च डिलीवरी के लिये 47 सेंट बढ़कर 116.40 डालर रही।

 

सिंगापुर में फिलीप फ्यूचर्स के विश्लेषक केर चुंग यांग ने कहा, ‘यूरोप में ठंड बढ़ने के कारण ईंधन की मांग बढ़ने से तेल की कीमत में तेजी आयी है।' (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 12:17

comments powered by Disqus