Last Updated: Friday, November 23, 2012, 13:01

सिंगापुर: एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गयी। अमेरिका में ‘थंक्सगिविंग डे’ त्योहार के अवकाश के बाद खुले कारोराबर पर पश्चिम एशिया में गाजा में लड़ाई शांत होने और यूरो मुद्रावाले देशों में औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़ों के निराशाजनक होने का असर झलक रहा था।
न्यूयार्क लाइट स्वीट क्रूड जनवरी डिलीवरी 59 सेंट गिरकर 86.79 डालर प्रति बैरल पर आ गया। ब्रेंट नार्थ सी जनवरी डिलीवरी वाला क्रूड तेल 19 सेंट की गिरावट के साथ 110.36 डालर प्रति बैरल बोला जा रहा था।
फिलिप फ्यूचर्स ने एक रपट में कहा कि गाजा पट्टी में युद्धविराम के कारण आपूर्ति को लेकर चिंता कम हुई है। इससे बाजार थाड़ा ठंडा पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 13:01