Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 05:58
सिंगापुर : चीन में आर्थिक नरमी को लेकर चिंता में कमी के बीच एशियाई कारोबार में आज कच्चे तेल की कीमत में तेजी दर्ज की गई। ईंधन खपत के मामले में चीन दुनिया का सबसे बड़ा देश है।
हालांकि यूरोप में आर्थिक तथा राजनीतिक अनिश्चितता से कीमत पर अंकुश लगा। साथ ही यूरो के कमजोर होने से भी ईंधन की मांग पर असर पड़ा। न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट की कीमत जून डिलीवरी के लिए 6 सेंट्स बढ़कर 103.17 डॉलर प्रति बैरल रही। इसी तरह, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत जून डिलीवरी के लिए 14 सेंट्स बढ़कर 118.85 डॉलर प्रति बैरल रही।
एचएसबीसी ‘परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स’ :पीएमआई: बताता है कि चीन में विनिर्माण गतिविधियां लगातार छठे महीने अप्रैल महीने में कम हुई है। हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत हैं। अप्रैल में पीएमआई 49.1 रहा जो मार्च में 48.3 था। यह सुधार का संकेत है लेकिन अभी वृद्धि शुरू नहीं हुई है। 50 से ऊपर का आंकड़ा वृद्धि को बताता है जबकि 50 से नीचे संकुचन का संकेत है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 11:28