Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 06:15
सिंगापुर : यूरोप तथा चीन में कमजोर आर्थिक आंकड़ों तथा अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने की खबर से एशियाई कारोबार में आज तेल की कीमत कम रही। अमेरिका में तेल भंडार बढ़ना मांग स्थिर रहने का संकेत है।
न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड की कीमत अप्रैल डिलीवरी के लिए 47 सेंट्स घटकर 105.81 डॉलर रही। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत अप्रैल डिलीवरी के लिए 20 सेंट्स घटकर 122.70 प्रति बैरल रही। आईजी मार्केट सिंगापुर ने बयान में कहा कि चीन तथा यूरोप के कुछ हिस्से में विनिर्माण आंकड़ा कमजोर होने से तेल की कीमत पर असर पड़ा है। इससे यह संकेत मिलता है कि अभी चीजें दुरुस्त नहीं हुई हैं।
विश्लेषकों ने यह भी कहा कि अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट (एपीआई) ने तेल भंडार में पिछले सप्ताह 35.5 लाख बैरल बढ़ने की भविष्यवाणी से तेल की कीमत में नरमी आई।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 11:45