कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से प्रणब चिंतित - Zee News हिंदी

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से प्रणब चिंतित



नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों में तेजी को ‘परेशान करने वाला’ बताया है। साथ में वित्त मंत्री ने मंगलवार को यह भी कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभावों के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी परेशान करने वाली है। पर अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि इससे किस क्षेत्र पर क्या असर पड़ेगा।

 

उल्लेखनीय है कि ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम की वजह से पश्चिम के देशों के साथ उसके तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें फिर तेजी से बढ रही हैं। कच्चा तेल फिर 125 डालर प्रति बैरल से उपर निकल गया है।

 

इस बीच, पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा है कि भारत पर ईरान से कच्चे तेल खरीदने को लेकर किसी तरह का बाहरी दबाव नहीं है और इस मामले में सिर्फ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू किया जाएगा। अमेरिका और यूरोपीय देशों के ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों को खारिज करते हुए रेड्डी ने कहा कि हम सिर्फ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का सम्मान करते हैं। किसी और प्रतिबंध को हम नहीं मानेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 17:42

comments powered by Disqus