कच्चे तेल के दाम में गिरावट, 94 डॉलर/बैरल - Zee News हिंदी

कच्चे तेल के दाम में गिरावट, 94 डॉलर/बैरल

 

सिंगापुर : यूरोप में ऋण संकट को लेकर बढ़ी चिंता के बीच एशियाई कारोबार में कच्चे तेल की कीमत घटकर करीब 94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयी जो पांच माह का निम्न स्तर है।

 

न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिये कच्चे तेल की कीमत 44 सेंट्स घटकर 94.34 डॉलर प्रति बैरल रही। दिसंबर के बाद तेल कीमत का यह निम्न स्तर है। ब्रेंट क्रूड की कीमत जुलाई डिलीवरी के लिये 45 सेंट्स घटकर 110.55 डॉलर प्रति बैरल रही।

 

दुनिया के सबसे अधिक तेल खपत वाले देश अमेरिका तथा चीन में आर्थिक नरमी के संकेत के बीच इस माह की शुरूआत से अबतक कच्चे तेल की कीमत में 11 प्रतिशत की कमी आ चुकी है। माह की शुरूआत में कच्चे तेल की कीमत 106 डॉलर प्रति बैरल थी।

 

विशेषज्ञों के अनुसार यूनान में नये सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता तथा यूरो क्षेत्र में गहरात ऋण संकट के कारण कच्चे तेल की कीमत में नरमी आयी है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 14:50

comments powered by Disqus