कच्चे तेल में नरमी, 96.57 डॉलर/बैरल - Zee News हिंदी

कच्चे तेल में नरमी, 96.57 डॉलर/बैरल



सिंगापुर : फ्रांस में चुनाव नतीजे के बाद यूरो क्षेत्र में ऋण संकट को लेकर निवेशकों की चिंता से एशियाई कारोबार में तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी। अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकड़ों से भी तेल की कीमत पर असर पड़ा है।

 

न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड की कीमत जून डिलीवरी के लिये 1.92 डॉलर प्रति बैरल घटकर 96.57 डॉलर प्रति बैरल रही। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत 1.48 डॉलर घटकर 111970 डॉलर प्रति बैरल रही।

 

एएनजेड रिसर्च के मुख्य जिंस विश्लेषक निक त्रेवेथान ने कहा, चुनाव परिणाम के कारण तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी है। निवेशकों में यह चिंता है कि क्या यूरो क्षेत्र ऋण संकट से पार पा सकेगा। उन्होंने कहा, खर्चों में कटौती के उपायों को लोगों ने नकार दिया है। इसको लेकर निवेशक चिंतित हैं। साथ ही वे यूरो क्षेत्र में मंदी को लेकर भी चिंतित हैं।

 

त्रेवेथान ने कहा कि रोजगार के संबंध में अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों का भी तेल कीमत पर असर पड़ा।
फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में फ्रांक्वा होलांदे ने निकोलस सारकोजी को हरा दिया है। वह खर्चे में कटौती के खिलाफ हैं। उन्होंने राजकोषीय उपायों के जरिये आर्थिक वृद्धि को गति देने पर जोर दिया है न कि खर्चों में कटौती उपायों के माध्यम से।

 

उधर, अमेरिका में पिछले शुक्रवार को जारी रोजगार के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने केवल 115,000 रोजगार सृजित हुए। यह आंकड़ा वर्ष की शुरूआत में रोजगार वृद्धि की तुलना में आधा है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 12:27

comments powered by Disqus