कपास की कीमतों में भारी उछाल - Zee News हिंदी

कपास की कीमतों में भारी उछाल

न्यूयार्क: भारत के कपास निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने से अमेरिका में कपास की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। ऐसी आशंका है कि इस कदम से चीनी खरीदार अमेरिकी बाजार की ओर रूख कर सकते हैं जिसका असर कीमत पर पड़ा है।

 

विश्व के दूसरे सबसे बड़े कपास निर्यातक देश भारत ने घरेलू जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से कपास के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया। न्यूयार्क के आईसीई एक्सचेंज में कपास के वायदा कीमतों में तेजी देखी गई। मई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध की कीमत शुरूआती कारोबार में चार सेंट बढ़कर 92.23 सेंट प्रति पौंड हो गई।

 

उधर, आपूर्ति बढ़ने की संभावना से भारत के एमसीएक्स में अप्रैल डिलीवरी के लिये कपास की वायदा कीमत में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 10:29

comments powered by Disqus