कपास के निर्यात पर पाबंदी लगी - Zee News हिंदी

कपास के निर्यात पर पाबंदी लगी

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को कपास के निर्यात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया ताकि घरेलू बाजार में इसकी आपूर्ति बढ़ाई जा सके। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि कपास के निर्यात पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है।’

 

अधिसूचना में कहा गया कि पंजीकरण प्रमाण पत्रों के एवज में किए जाने वाले निर्यात की भी इजाजत नहीं होगी। भारत ने चालू विपणन वर्ष (अक्तूबर-सितंबर) में अब तक 85 लाख गांठ (170 किलोग्राम प्रति गांठ) का निर्यात किया है जबकि 2010-11 के दौरान 66 लाख गांठ का निर्यात किया गया था।

 

कपास परामर्श बोर्ड (सीएबी) ने 2011-12 के सत्र में 355 लाख गांठ कपास के उत्पादन का अनुमान जाहिर किया था। अगस्त में सरकार ने कपास के निर्यात पर से प्रतिबंध हटा लिया था और सितंबर 2011 को ओजीएल के तहत निर्यात की मंजूरी दी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 15:59

comments powered by Disqus