कभी शून्य घाटे की बात नहीं की : चिदम्बरम

कभी शून्य घाटे की बात नहीं की : चिदम्बरम

कभी शून्य घाटे की बात नहीं की : चिदम्बरमनई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि सरकार ने कोयला ब्लॉक आवंटन में कभी शून्य घाटे की बात नहीं की। चिंदबरम को शिकायत है कि इस मुद्दे पर उनकी टिप्पणी को मीडिया ने गलत ढंग से रिपोर्ट किया।

चिदंबरम ने यहां एक बयान में कहा, हममें से किसी ने शून्य घाटा या ‘जीरो लॉस’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। इसके बावजूद प्रेस के एक वर्ग ने रिपोर्ट दी कि सरकार ने दावा किया है कि कोयला ब्लॉक आवंटन में शून्य घाटा हुआ।

वित्तमंत्री का आशय 24 अगस्त के उस संवाददाता सम्मेलन से है जिसे उन्होंने, विधि मंत्री सलमान खुर्शीद तथा कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के साथ संबोधित किया।

चिंदबरम ने कहा, वास्तव में मैंने तो यह कहा था कि अगर कोयले का खनन ही नहीं हुआ, अगर कोयला जमीन में ही है तो नुकसान कहां हुआ। नुकसान का मामला तो तभी उठता है न जब एक टन कोयला भी खोदा जाए और इसे अस्वीकार्य मूल्य पर बेच दिया जाए।

वित्तमंत्री ने कहा कि एक संवाददाता ने उनसे सवाल किया था कि क्या वह शून्य घाटे का दावा कर रहे हैं। इसके जवाब में मैंने कहा, आप तो अपनी बात मेरे मुहं से कहलवाना चाहते हैं। मैंने कहा कि नुकसान या फायदे का सवाल तो तभी उठता है जबकि 57 में से किसी भी ब्लॉक से कोयले का खनन हुआ हो। अगर कोयले का खनन ही नहीं हुआ तो लाभ या नुकसान का सवाल नहीं उठता। यही मैंने कहा था। कृपया मुझे सही उद्धृत करें।

उन्होंने कहा कि तथ्यों को ठीक-ठीक रखने के लिए यह बयान जारी किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 17:07

comments powered by Disqus