Last Updated: Friday, November 11, 2011, 15:59
नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर तेल की कीमत में कमी के साथ सरकारी तेल कंपनियां अगले सप्ताह पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की कमी कर सकती हैं। जनवरी 2009 के बाद तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल के दाम में यह पहली कमी होगी।
एक अधिकारी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर तेल की कीमत में शुक्रवार को भारी गिरावट हुई है। यदि यह गति बरकरार रहती और डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में और कमजोरी नहीं आती है तो पेट्रोल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर (कर छोड़कर) की कमी संभव है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेल के दामों में गिरावट के बीच आज न्यूयॉर्क वायदा बाजार के दिसंबर की डिलीवरी के लाइट स्वीट क्रूड अनुबंध की दर 23 सेंट घटकर 97.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। दिसंबर डिलीवरी वाला नार्थ सी क्रूड 61 सेंट गिरकर 113.10 डॉलर पर पहुंच गया।
सरकारी तेल कंपनियों ने डॉलर के 46.29 से चढ़ कर 49.40 रुपए तक पहुंच जाने के कारण पिछले सप्ताह पेट्रोलियम के दाम 1.80 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए थे। पेट्रोल के दाम में इस साल की यह चौथी बढ़ोतरी थी। तेल कंपनियां 15 नवंबर को खुदरा मूल्य की अगली समीक्षा करेंगी। अधिकारी ने कहा ‘पेट्रोल का अंतरराष्ट्रीय मूल्य घटकर 115 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है जो पिछले महीने 123 डॉलर प्रति बैरल पर था।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 21:29