कमजोर मांग के बीच सोना-चांदी टूटे - Zee News हिंदी

कमजोर मांग के बीच सोना-चांदी टूटे

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रूख के बीच फुटकर और आभूषण निर्माताओं की मौजूदा उच्च स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार सोने के भाव 95 रूपये टूटकर 28,315 रूपये प्रति दस ग्राम रह गए।

 

त्योहारी सीजन समाप्त होने के कारण औद्योगिक इकाइयों और चांदी सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव भी 600 रूपये की गिरावट के साथ 56,500 रूपये किलो बोले गए।

 

वैश्विक बाजारों में कल रात सोने  और चांदी की कीमतों में आई गिरावट से बाजार धारणा कमजोर हुई। मौजूदा उच्चस्तर पर फुटकर कारोबारियों ने खरीदारी से हाथ खींच लिया। वैश्विक बाजार में सोने के भाव 10.40 डालर टूटकर 1,754 डालर प्रति औंस रह गया। चांदी के भाव 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34. 28 डालर प्रति औस बोले गए।

 

स्थानीय बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 के भाव 95 रूपये की हानि के साथ क्रमश: 28,175 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 22,200 रूपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

 

चांदी तैयार के भाव 600 रूपये गिरकर 56 ्र500 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 600 रूपये की हानि के साथ 56,250 रूपये किलो बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 5, 2011, 19:10

comments powered by Disqus