Last Updated: Monday, January 28, 2013, 15:27
नयी दिल्ली : लांग और फ्लैट उत्पादों की कमजोर मांग तथा बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह में सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल की बिक्री करीब तीन प्रतिशत घटकर 76.03 लाख टन रह गई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
सेल के निदेशक (वित्त) अनिल चौधरी ने कहा, ‘‘अप्रैल-दिसंबर की अवधि में बिक्री में गिरावट आई है। प्रतिस्पर्धा की वजह से हमें फ्लैट और लांग उत्पादों दोनों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्लेट्स जैसे कुछ उत्पादों की मांग घटी है।’’ लांग उत्पादों का इस्तेमाल मुख्य रूप से निर्माण क्षेत्र में होता है, जबकि फ्लैट उत्पादों का इस्तेमाल वाहन तथा उपभोक्ता सामान क्षेत्र में किया जाता है।
वित्त वर्ष के पहले नौ माह में सेल की बिक्री 2.71 प्रतिशत घटकर 76.03 लाख टन रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 78.15 लाख टन थी। दिसंबर माह में कंपनी की बिक्री 4.47 फीसद की गिरावट के साथ 9.41 लाख टन रही। इस बीच, वित्त वर्ष के पहले 9 माह में देश में इस्पात की खपत 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 548 लाख टन रही।
चौधरी ने कहा कि इस अवधि में कंपनी का उत्पादन हालांकि 1.59 प्रतिशत बढ़ गया। इस दौरान कंपनी ने 92.52 लाख टन के बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन किया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 91.07 लाख टन का रहा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 15:27