कमजोर शहरी परिवारों को चाहिए डेढ़ करोड़ घर : रपट

कमजोर शहरी परिवारों को चाहिए डेढ़ करोड़ घर : रपट

नई दिल्ली : डेलायट इंडिया की एक रपट के अनुसार कम आय वाले शहरी परिवारों को 4 से 10 लाख रुपये के दायरे में 1.5 करोड़ मकानों की जरूरत है जिससे रीयल एस्टेट डेवलपरों के लिए नौ लाख करोड़ रुपये के भारी अवसर हैं।

इसके अनुसार जून 2011 तथा जनवरी 2013 के दौरान निजी डेवलपरों ने 10 लाख रुपये से कम कीमत के कम से कम 30,500 मकान बनाए। इनमें से सबसे ज्यादा मकान (लगभग 39 प्रतिशत) गुजरात में बने। रपट में कहा गया है कि कम आय वाले ग्राहकों के लिए मकान तथा मकान वित्तपोषण में रुचि बढ़ी है लेकिन आपूर्ति तथा मांग में अंतर बहुत बड़ा है। इस रपट को आवास सचिव अरूण कुमार मिश्रा ने जारी किया।

इसके अनुसार कम आय वाले शहरी परिवार जिनकी मासिक आय 10,000 से 25,000 रुपये है वे निजी डेवलपरों से 4-10 लाख रुपये के मकान बिना सरकारी मदद के खरीद सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 21:11

comments powered by Disqus