Last Updated: Monday, February 20, 2012, 15:03
मुंबई: विमानन कम्पनी किंगफिशर एयरलाइंस ने सोमवार को माना कि आयकर विभाग द्वारा उनके बैंक खाता जब्त कर लिए जाने के कारण उड़ान संचालन में बाधा आई और इसके कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
कम्पनी ने सोमवार शाम जारी बयान में कहा, आय कर कार्रवाई के कारण संचालन भुगतान की हमारी क्षमता प्रभावित हुई, जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई।
कम्पनी हालांकि आयकर विभाग के साथ भुगतान के तरीकों और खातों का उपयोग करने देने पर बात कर रही है।
बयान में कहा गया कि बैंक खातों को खोल देने पर कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जा सकेगा और विमानों को उड़ानों के लिए तैयार किया जा सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 20:34