Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 12:21
नई दिल्ली : उद्योग मंडल सीआईआई ने आज सरकार से मांग की है कि दूरसंचार, खेल, सूचना प्रौद्योगिकी और मनोरंजन जैसे सभी क्षेत्रों में विलय एवं अधिग्रहण से जुड़े कर बचत के फायदे दिए जाएं।
उद्योग मंडल ने कहा कि इस पहल से उद्योग को कारोबारी माहौल में तेजी से हो रहे बदलाव के मुताबिक अपने परिचालन को पुनर्गठित करने में मदद मिलेगी। फिलहाल विलय और अधिग्रहण संबंधी कर बचत के फायदे औद्योगिक उपक्रमों और जहाजरानी, होटल, विमान और बैंकिंग जैसी चुनिंदा सेवाओं तक ही सीमित है।
अपने बजट पूर्व मांगपत्र में सीआईआई ने कहा कि यह फायदे दूरसंचार, वित्तीय सेवा, मनोरंजन, खेल, सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी से लैस सेवाओं आदि को भी मिलने चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 12:21