कर रिटर्न दाखिल नहीं करने पर 1.75 लाख को पत्र

कर रिटर्न दाखिल नहीं करने पर 1.75 लाख को पत्र

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले 35,000 और करदाताओं को आज पत्र भेजे। विभाग अब तक ऐसे 1.75 लाख पत्र भेज चुका है। आयकर विभाग ने लगभग 12 लाख व्यक्तियों और इकाइयों की पहचान की है जो रिटर्न जमा नहीं करा रहे हैं।

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है, मौजूदा पहल के तहत आयकर विभाग ने 35,000 और उन लोगों को आज पत्र भेजे हैं जो रिटर्न दाखिल नहीं करते। इस तरह से विभाग अब तक 1.75 लाख करदाताओं को पत्र भेज चुका है।

इसमें कहा गया है कि रिटर्न दाखिल करने तथा कर भुगतान पर निगरानी के लिए एक अनुपालन प्रबंधन प्रकोष्ठ बनाया गया है। इन पत्रों में वित्तीय लेन देन की संक्षिप्त जानकारी आदि भी होती है।

सकरार की मौजूदा वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर मद में 6.68 लाख करोड़ रपये हासिल करने की योजना है। गत वित्त वर्ष में यह राशि 5.65 लाख करोड़ रुपये रही थी।

इस बीच राजस्व संग्रहण बढाने तथा कर आधार का विस्तार करने के तौर तरीकों पर विचार के लिए आयकर विभाग के शीर्ष अधिकारियों की बैठक कल यहां होगी। यह बैठक दो दिन चलेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 21:46

comments powered by Disqus