कर विवाद: वोडाफोन के आग्रह पर विचार

कर विवाद: वोडाफोन के आग्रह पर विचार

कर विवाद: वोडाफोन के आग्रह पर विचारनई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के इस आग्रह पर विचार कर रही है कि लगभग 11217 करोड रूपये के कर विवाद का परस्पर सहमति से निपटारा किया जाए।

वित्त राज्य मंत्री एसएस पलानीमाणिक्कम ने लोकसभा को बताया कि आयकर विभाग ने जनवरी में वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी को पत्र लिखकर कहा था कि कंपनी को ब्याज सहित लगभग 11217 करोड रूपये का भुगतान करना है। उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि वोडाफोन ने इस मुददे को परस्पर सहमति से हल करने का आग्रह किया है। उसके आग्रह पर सरकार विचार कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 21:36

comments powered by Disqus