कर्नाटक में 9000 अरब के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर

कर्नाटक में 9000 अरब के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर

बेंगलुरू : दूसरे ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट (जीआईएम-2012) में कर्नाटक में हजारों अरब रुपए बरस रहे हैं।

राज्य के प्रधान सचिव एस.वी. रंगनाथ ने दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में कहा, हमें 730 वैश्विक और घरेलू कम्पनियों से 7,600 अरब रुपए का निवेश प्रस्ताव मिला है, जो दूसरे जीआईएम के लिए तय किए गए लक्ष्य 6000 अरब रुपए से अधिक है।

इसके अलावा राज्य सरकार ने आधार भूत संरचना से सम्बंधित परियोजनाओं के लिए 1680 अरब रुपए के समझौते पर भी हस्ताक्षर किया।

प्रस्तावित निवेश से 15 लाख महिला-पुरुषों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

रंगनाथ ने जीआईएम के लगभग 1000 भागीदारों से कहा कि दर्जन भर सार्वजनिक, निजी और विदेशी बैंकों ने राज्य में निवेश करने वालों को 3000 अरब रुपए ऋण देने से सम्बंधित समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 22:03

comments powered by Disqus