कर्नाटक से आईटी निर्यात बढ़ने का अनुमान - Zee News हिंदी

कर्नाटक से आईटी निर्यात बढ़ने का अनुमान

 

बेंगलूर : कर्नाटक से मौजूदा वित्त वर्ष में आईटी निर्यात बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2010-11 में कर्नाटक का आईटी निर्यात लगभग 85,000 करोड़ रुपये रहा था।

 

राज्य के आईटी विभाग के मुख्य सचिव एम एन विद्याशंकर ने बताया कि राज्य में आईटी क्षेत्र लगभग 22 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है और हमें मौजूदा वित्त वर्ष में आईटी निर्यात बढ़कर 1,00,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि राज्य में अनुसंधान व विकास गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 12, 2011, 13:30

comments powered by Disqus