Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 15:46
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: विजय माल्या ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन के महानिदेशक के साथ बैठक के बाद कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस अपने कर्मचारियों को बहुत जल्द वेतन दे देगा।
उन्होंने कहा, उनकी टीम आईएटीए आधिकारियों से बातचीत करने जेनेवा जाएंगे।
माल्या ने कहा कि किंगफिशर अपना गर्मी की फलाइटों की समय सारिणी डीजीसीए को सौंप दिया है। हमारी कंपनी समय सारिणी समझौते पर कायम रहेगी।
उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, हमें बहुत अधिक कर चुकाना पड़ा।
आज इससे पहले किंगफिशर ने कहा कि 10 अप्रैल से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी जाएंगी।
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 21:16