कांग्रेस के साथ शेयर बाजार भी फिसला - Zee News हिंदी

कांग्रेस के साथ शेयर बाजार भी फिसला

मुंबई : विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीद से खराब प्रदर्शन से बाजार को भी झटका लगा और सेंसेक्स 190 अंक गिरकर 17173 तथा निफ्टी 58 अंक गिरकर 5222 पर बंद हुए।

 

आज के कारोबार में चुनाव नतीजों के रुझानों ने बाजार की चाल सुस्त कर दी। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार कमजोरी पर खुले। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के आगे निकल जाने से बाजार में जोश दिखा। सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, वहीं निफ्टी भी 5300 के अहम स्तर के ऊपर चला गया।

 

हालांकि, जैसे-जैसे समाजवादी पार्टी बहुमत के करीब पहुंचती गई, वैसे-वैसे बाजार की तेजी कम होती गई। यूरोपीय बाजारों में कमजोरी ने घरेलू बाजारों को लाल निशान में धकेल दिया। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 550 अंक और निफ्टी 170 अंक टूटे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 17:22

comments powered by Disqus