काम करने को सबसे बेहतर जगह है गूगल - Zee News हिंदी

काम करने को सबसे बेहतर जगह है गूगल



न्यूयॉर्क : इंटरनेट कंपनी गूगल किसी चीज के बारे में सिर्फ झटपट खोज करने के लिहाज से ही नहीं, बल्कि काम करने के लिहाज से भी सबसे बेहतर जगहों में शुमार है।

 

फॉर्च्यून पत्रिका ने कार्य संस्कृति के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ 100 कंपनियों की सूची में गूगल को नंबर एक पर रखा है। गूगल अपने कर्मचारियों को मुफ्त में खाने-पीने की सुविधा समेत अनेक आकषर्क रियायतें देती है।
पत्रिका के ‘कार्य करने के लिहाज से 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियां’ 2012 सूची में अमेरिकी कंपनी गूगल को पहला स्थान प्रदान किया गया है। पिछले साल इस सूची में कंपनी तीन पायदान नीचे थी। फार्च्यून ने कहा, ‘गूगल में पिछले साल के मुकाबले आमदनी, मुनाफा, शेयरों की कीमत, नियुक्ति समेत सबकुछ सुधरा है। साथ ही कर्मचारी यहां काम करना भी पसंद करते हैं।’

 

पत्रिका के मुताबिक इस कंपनी के कर्मचारी न्यूयॉर्क कार्यालय में अपने मिशन, कार्य संस्कृति जैसी चीजों के प्रति समर्पित दिखते हैं। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप को इस सूची में दूसरा स्थान दिया गया है। पत्रिका का कहना है कि वैश्विक स्तर पर परामर्श देने वाली यह कंपनी प्रत्येक परामर्शदाता की नियुक्ति पर 100 घंटे से अधिक समय और हजारों डॉलर खर्च करती है। इस कंपनी में एकबार नियुक्त होने के बाद कर्मचारी की सालाना औसत आय 1,39,000 डॉलर होती है।

 

इस सूची में मर्सिडीज बेंज यूएस -12, ड्रीमवर्क्‍स एनिमेशन-14, गोल्डमैन सॉक्स-33, इंटेल-46, एडोब-65, स्टारबक्स -73 और माइक्रोसॉफ्ट को 76वां स्थान दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 17:20

comments powered by Disqus