Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 21:23

नई दिल्ली : त्योहारों और शादी ब्याह का मौसम होने के बावजूद कार बाजार की सुस्ती दूर नहीं हुई। पिछले महीने मारुति और महिन्द्रा को छोड़कर अन्य प्रमुख कार कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी की बिक्री नवंबर माह में 12.45 प्रतिशत बढ़ी है। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की वाहन बिक्री में भी इस दौरान 18 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई लेकिन हुंदै मोटर कंपनी और टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री इस दौरान कम रहीं।
दोपहिया वाहनों में हालांकि स्थिति कुछ ठीक रही। सुजूकी मोटरसाइकिल की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ गई। याम्हा मोटर साइकिल की बिक्री 14 प्रतिशत और हौंडा मोटरसाइकिल की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ गई। हालांकि, टीवीएस की दोपहिया वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत कम रही।
यामाहा मोटर के (राष्ट्रीय कारोबार प्रमुख) राय कुरियन ने कहा ‘‘त्योहारी मौसम ने बाजार के रुख में बदलाव लाने में जरूर भूमिका निभाई लेकिन मौजूदा आर्थिक स्थिति और उंची मंहगाई दर के कारण बिक्री पिछले साल के मुकाबले कमजोर रही।’’ मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री नवंबर में 12.45 फीसदी बढ़कर 1,03,200 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 91,772 कारें बेची थी।
हालांकि इस दौरान कंपनी की मारुति800, ए-स्टार, आल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 5.76 फीसद घटकर 36,679 इकाई रह गई जबकि पिछले साल नवंबर में 38,921 वाहनों की बिक्री हुई थी।
वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की बिक्री नवंबर में 18 फीसद बढ़कर 48,143 इकाई हो गई जबकि पिछले साल इसी महीने में 40,722 वाहन बेचे गए थे। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी (कल-पुर्जा विभाग) प्रवीण शाह ने इस संबंध में कहा, इस बढ़ोतरी का श्रेय हमारे उत्पादों विशेष तौर पर क्वांटो को जाता है। कार निर्माता फोर्ड की बिक्री नवंबर में आंशिक तौर पर बढ़कर 10,155 इकाई हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 10,091 इकाई थी। हालांकि टोयोटा किलरेस्कर मोटर की बिक्री नवंबर महीने में 26 फीसद जबकि हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री नवंबर 2.2 फीसदी घटी।
उल्लेखनीय है कि नवंबर महीने में मारुति, फोर्ड, महिंद्रा, यामाहा, सुजुकी के वाहनों की बिक्री बढ़ी है तो वहीं हुंदै, टाटा, टीवीएस, टोयोटा की बिक्री घटी। एचएमआईएल के उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, उंची ब्याज दर और मुद्रास्फीति के कारण बाजार की खराब स्थिति वृद्धि के लिए चुनौती बनी हुई है। साथ ही डीजल की कीमत बढ़ने के कारण डीजल कारों की बिक्री प्रभावित हुई।
टायोटा किलरेस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह ने कहा ‘‘बाजार ने अभी रफ्तार नहीं पकड़ी है।’’ दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी और यामाहा के वाहनों में नवंबर में महीने में बिक्री बढ़ी। इस महीने सुजुकी की मोटरसायकिल की बिक्री 25 फीसदी बढ़कर 39,134 इकाई हो गई। इधर नवंबर में टीवीएस मोटर की वाहनों की बिक्री दो फीसदी घटकर 1,71,837 इकाई हो गई जबकि पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने 1,75,535 वाहन बेचे थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 21:23