Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 20:57

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के नई दिल्ली दौरे से पूर्व भारत और रूस असैन्य परमाणु उत्तरदायित्व जैसे कुछ विवादास्पद मुद्दों का हल निकालने तथा व्यापार बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
रूस के उपप्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन इन्हीं मुद्दों पर भारतीय नेताओं के साथ अगले सप्ताह वार्ता करेंगे। रोगोजिन और विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा सोमवार को भारत-रूस अंतर-राजकीय आयोग के 18वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे। यह आयोग व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी तथा सांस्कृतिक सहयोग से सम्बंधित है।
रोगोजिन और कृष्णा के बीच वार्ता के दौरान एक नवम्बर को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं राष्ट्रपति पुतिन के बीच होने वाली वार्षिक शिखर वार्ता का एजेंडा तय किया जाएगा।
रोगोजिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात करेंगे और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के साथ व्यापार तथा निवेश सम्बंधी भारत-रूस फोरम की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 20:57