कार्बन ने एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन टाइटेनियम एस-5 को किया लांच

कार्बन ने एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन टाइटेनियम एस-5 को किया लांच

कार्बन ने एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन टाइटेनियम एस-5 को किया लांचनई दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल ने बुधवार को एंड्राएड आधारित नया स्मार्टफोन टाइटेनियम एस-5 पेश किया। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नई पीढ़ी के इस स्मार्टफोन में सभी अत्याधुनिक अप्लिकेशंस लगाए गए हैं। इसमें मल्टी टास्किंग की सुविधा है और इसकी गति 1.2 गीगाहर्ट्जकी है। इसके अलावा इसमें एक जीबी रैम और चार जीबी की रोम सुविधा है। इसकी मेमोरी क्षमता को बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है।

कंपनी ने बताया कि टाइटेनियम एस-5 तीव्र गति से चलने वाले अप्लिकेशंस के इस्तेमाल को आसान बनाता है। इसमें आठ मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसके अलावा इसमें 2जीबी का फ्रंट कैमरा भी है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने कहा कि कंपनी ने टाइटेनियम एस-5 पेश करके अपने एंड्राएड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसे सस्ती कीमत में स्मार्टफोन की चाहत रखने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इसकी कीमत 11,990 रुपये है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 16:32

comments powered by Disqus