Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 16:15

नई दिल्ली : कार्बन मोबाइल्स ने मंगलवार को देश का पहला क्वाडकोर स्मार्ट फोन कार्बन टाइटेनियम-1 स्मार्ट फोन पेश करने की घोषणा की। इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है और यह देश में उपलब्ध है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार कार्बन टाइटेनियम-1 क्वाडकोर स्मार्ट फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर 4.5 आईपीएस क्यूएसडी डिस्प्ले और एंड्राएड ‘जेली बीन’ लगाया गया है। कार्बन स्मार्ट एस-1 बेव ब्राउजिंग, गेम्स, यूजर इंटरफेस के लिए उत्कृष्ट अनुभव मुहैया कराता है, जबकि इसका इनबिल्ट एडरेनो 203 जीपीयू उच्च एचडी रिजोल्यूशन डिस्प्ले और अन्य ग्राफिक एप्लीकेशंस को सपोर्ट करता है।
भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत करीब 11 हजार रुपये है। कार्बन मोबाइल के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने कहा कि ‘क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर सीपीयू प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन देश में सबसे अग्रणी प्रौद्योगिकी इस्तेमाल की गयी है। इस प्रकार के फोन पेश करके हमारी भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है तथा यह सर्वश्रेष्ठ मोबाइल तकनीक पेश करने की दिशा में एक प्रयास है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 16:15