Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 19:28

मुंबई : मोटरसाइकिल बनाने वाली जापानी कंपनी कावासाकी मोटर्स ने अपनी सुपर बाइक के दो नए मॉडल निंजा जेडएक्स-14आर एवं जेडएक्स-10आर आज पेश किए जिनकी पुणे शोरूम में कीमत क्रमश: 16.90 लाख रुपये व 15.70 लाख रुपये है। कावासाकी मोटर्स ने भारत में बजाज ऑटो के साथ असेंबलिंग, विपणन व वितरण का गठजोड़ कर रखा है।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन मोटरसाइकिलों का जापान से आयात किया जाएगा और इसकी बिक्री पुणे में कावासाकी के आगामी विशेष आउटलेट के जरिए की जाएगी। कंपनी ने कहा कि नयी मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग कल से शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 19:28