Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 07:22
नई दिल्ली : संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों की संख्या में और कटौती करने की घोषणा की और कहा कि प्रवर्तक विजय माल्या गुरुवार को आंदोलनकारी पायलटों से मिलेंगे। पिछले महीने कंपनी ने सरकारी अधिकारियों को सूचित किया था कि वह प्रतिदिन 140 उड़ानों का परिचालन करेगी।
कंपनी ने कहा, ‘हम यह पुष्टि करना चाहेंगे कि बड़े विमानों के साथ विदेशी उड़ानों की संख्या में कटौती कर रहे हैं।’ हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया कि किन अंतरराष्ट्रीय रूटों पर उसका परिचालन प्रभावित होगा। किंगफिशर एयरलाइंस ने बयान में कहा, ‘हम तत्काल आवश्यक अंतरिम कार्यशील पूंजी की व्यवस्था के लिए अपने बैंकरों के साथ काम कर रहे हैं।’
कंपनी ने कहा, ‘हमारे ज्यादातर पायलटों व इंजीनियरों ने अपनी निराशा जाहिर की है। हम ईमानदारी से न केवल उनसे क्षमा मांगते हैं, बल्कि उन्हें सलाह देना चाहेंगे कि हमारे चेयरमैन पायलटों से दिल्ली में 15 मार्च को मिलेंगे।’ उल्लेखनीय है कि वेतन में विलंब को लेकर कंपनी के पायलट आंदोलन कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 12:52