Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 14:02
.jpg)
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने बकायों का भुगतान न करने के लिए किंगफिशर के एक विमान को जब्त कर लिया है। इसके अलावा सात अन्य विमानों को जब्त करने की प्रकिया जारी है। एमआईएएल ने किंगफिशर को दो नोटिस जारी कर 53 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान करने के लिए कहा था। सूत्रों के अनुसार, किंगफिशर सर्विस टैक्स चुकाने में नाकाम रही है।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि जब तक हमारे बकाये का भुगतान नहीं हो जाता, हम इन विमानों को नहीं छोड़ेंगे। विमानन कंपनी किंगफिशर पर ये बकाए पार्किंग, नेविगेशन तथा विमानों के संचालन से संबंधित अन्य समान्य सेवाओं के लिए हैं, जो एमआईएएल की ओर से मुहैया कराए जाते हैं।
इसके अलावा किंगफिशर एयरलाइंस को 63 करोड़ रुपया ब्याज समेत देना होगा। वहीं, एयरलांइस को अन्य मदों के बकायों के तौर पर 128 करोड़ रुपये का भी भुगतान करना होगा। एयरलाइंस ने उच्च अधिकारियों से संपर्क करके विमान के खिलाफ की गई कार्रवाई पर स्थगन आदेश के लिए कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर किंगफिशर एयरलाइंस के सात और विमानों को जब्त करने की प्रकिया जारी है।
ऋणकर्ताओं इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि किंगफिशर एयरलाइंस के चेयरमैन विजय माल्या 17 दिसंबर को कंपनी की आगे की रणनीति पर कोई निर्णय करें। गौर हो कि कंपनी को 7000 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान करना है।
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 11:35