Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 00:46
ज़ी न्यूज ब्यूरो/
एजेंसीनई दिल्ली : ऋण संकट में फंसी निजी विमानन कम्पनी किंगफिशर यदि दिसंबर के अंत तक पुनरुद्धार योजनाओं को सौंपने में नाकाम होती है तो सरकार उसके लाइसेंस का नवीनीकरण करने से अपने हाथ रोक सकती है।
‘रायटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक ऋण संकट में फंसी किंगफिशर एयरलाइंस दिसंबर के अंत तक यदि पुनरुद्धार योजनाओं को सौंपने में असफल होती है तो सरकार उसके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करेगी।
‘रायटर्स’ ने एयरलाइंस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि एयरलाइंस ने अब तक कोई पुनरुद्धार योजना पेश नहीं किया है। अधिकारी ने बताया कि एयरलाइंस का लाइसेंस 31 दिसम्बर को समाप्त होने वाला है।
ज्ञात हो कि विजय माल्या गत 30 अक्टूबर को नागरिक उड्डयन सचिव केएन श्रीवास्तव से मिले थे और संकट में फंसी एयरलाइंस को उबारने के लिए अपनी तरफ से उठाए जाने वाले कदमों के बारे में उन्हें अवगत कराया था।
श्रीवास्तव के साथ बैठक के बाद माल्या ने पत्रकारों से कहा था, ‘मैंने एयरलाइंस के पुनरुद्धार एवं उसे दोबारा शुरू करने की योजनाओं को लेकर चर्चा की। सभी बाधाएं दूर कर ली जाएंगी।’
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा मानकों को पूरा करने में नाकाम होने पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले महीने किंगफिशर एयरलाइंस का लाइसेंस रद्द कर दिया।
First Published: Monday, November 5, 2012, 21:08