Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 00:07

मुंबई : किंगफिशर एयरलाइन ने सोमवार रात तत्काल प्रभाव से आंशिक तालाबंदी की घोषणा कर दी। एयर लाइन ने बृहस्पतिवार तक सभी उड़ानों का संचालन निलंबित कर दिया है।
किंगफिशर के कर्मचारियों के एक वर्ग की हड़ताल के बाद यह फैसला किया गया है।
विजय माल्या के स्वामित्व वाली निजी एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि कुछ कर्मचारियों की हिंसा, आपराधिक धमकी, हमले और काम पर आने वालों को रोके जाने सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के चलते वह आंशिक तालाबंदी की घोषणा करने के लिए बाध्य हुई है।
प्रबंधन ने हड़ताली कर्मचारियों को चार अक्टूबर तक काम पर लौटने की चेतावनी दी है। साथ ही प्रबंधन चार अक्टूबर को परिचालन स्थिति की समीक्षा भी करेगा।
वहीं, हड़ताल की वजह से किंगफिशर एयरलाइंस का शेयर 5 प्रतिशत लुढ़क गया है। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई सहित विभिन्न हवाई अड्डों पर यात्रियों और एयरलाइन के कर्मचारियों के बीच गरमा-गरमी देखने को मिली है।
इसके पहले कम्पनी को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलूर के अलावा पुणे, श्रीनगर, जम्मू, इम्फाल, देहरादून तथा धरमशाला से किंगफिशर की 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। वहीं दूसरी ओर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि सुरक्षा के मामले में किसी तरह कोताही बरती गई, तो एयरलाइन को उड़ानों का परिचालन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 23:54