किंगफिशर कर्मियों के वेतन के लिए मेरे पास पैसा नहीं: माल्या -Don’t have money to pay salary dues of KFA staff: Mallya

किंगफिशर कर्मियों के वेतन के लिए मेरे पास पैसा नहीं: माल्या

किंगफिशर कर्मियों के वेतन के लिए मेरे पास पैसा नहीं: माल्यामुम्बई : किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष विजय माल्या ने शुक्रवार को अपने हड़ताली कर्मचारियों से कहा कि उनके बकाये वेतन का भुगतान करने के लिए उनके पास धन नहीं है।

माल्या ने बताया जाता है कि हड़ताल कर्मचारियों से कहा कि मेरे पास आपके बकाये वेतन का भुगतान करने के लिए धनराशि नहीं है क्योंकि मैं यूनाइटेड स्पिरिट्स-डियाजियो सौदे से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल नहीं कर सकता। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा रखी है।

माल्या ने कर्मचारियों से कहा कि एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी संजय अग्रवाल उनके साथ बैठक करेंगे। बहरहाल कर्मचारियों ने कहा कि माल्या के साथ उनकी पिछली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला और वे अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे।

हालांकि संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों ने शुक्रवार शाम अपनी भूख हड़ताल वापस ले ली। सूत्रों ने कहा कि कर्मचारियों और कंपनी के सीईओ संजय अग्रवाल के बीच हुई दूसरे दौर की बैठक के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 20:08

comments powered by Disqus