किंगफिशर कर्मियों को वेतन नौ मई से - Zee News हिंदी

किंगफिशर कर्मियों को वेतन नौ मई से

 

मुंबई : संकट में फंसी किंगफिशर एयरलाइन के चेयरमैन विजय माल्या ने अपने कर्मचारियों को जनवरी के वेतन का भुगतान बुधवार से करने का आश्वासन दिया है। कंपनी के प्रबंधन को आशंका है कि कर्मचारी वेतन भुगतान नहीं होने के मुद्दे पर कंपनी को श्रम न्यायालय में घसीट सकते हैं।

 

कंपनी सूत्रों ने ईमेल संदेश के हवाले से पीटीआई को बताया कि माल्या ने पांच मई को अपने संदेश में कहा कि कर्मचारियों के जनवरी महीने के वेतन का भुगतान नौ मई से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ईमेल संदेश में माल्या ने कहा है कि फरवरी वेतन के बड़े हिस्से का भुगतान भी माह के अंत तक हो जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि कंपनी के पायलटों ने प्रबंधन को जनवरी वेतन का भुगतान आठ मई तक करने अन्यथा हड़ताल का सामना करने की चेतावनी दी थी। पायलटों ने कंपनी से बकाया वेतन का भुगतान भी 30 जून तक चरणबद्ध तरीके से करने को कहा है। कंपनी के कुछ पायलटों व इंजीनियरों ने पिछले सप्ताह कहा था कि वे वेतन भुगतान के मुद्दे पर कंपनी को श्रम अदालत में घसीटने पर विचार कर रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 20:16

comments powered by Disqus